काल से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


काल (Tense) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. काल के बोध का सम्बन्ध किससे है?
(A) वचन
(B) क्रिया
(C) संज्ञा
(D) अव्यय
उत्तर- (B)

2. काल के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (A)

3. भूतकाल के कितने भेद हैं?
(A) सात
(B) पाँच
(C) आठ
(D) छः
उत्तर- (D)

4. 'श्याम ने गाना गाया होगा'। वाक्य में प्रयुक्त है?
(A) आसन्नभूत
(B) संदिग्धभूत
(C) पूर्णभूत
(D) सामान्य भूत
उत्तर- (B)

5. हेतुहेतुमदभूत का उदाहरण है?
(A) तुम आते तो मेरा काम बन जाता
(B) लड़के थक गए थे
(C) श्याम ने खाना खाया
(D) घोड़े के चार पैर और दो कान होते हैं
उत्तर- (A)

6. वर्तमान काल के कितने भेद हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
उत्तर- (C)

7. 'नरेश सो रहा था', वाक्य में कौन-सा काल है?
(A) पूर्ण भूत
(B) अपूर्ण भूत
(C) आसन्न भूत
(D) सामान्य भूत
उत्तर- (B)

8. निम्नलिखित में से किस वाक्य में भविष्यकाल है?
(A) मैं आपका आभारी हूँ
(B) मैं आपकी प्रतीक्षा करूँगा
(C) मैंने एक पेड़ काट लिया
(D) मैं पुस्तक पढ़ने वाला था
उत्तर- (B)